

बिलासपुर संवाददाता।।नवल वर्मा
सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, पेंड्री मस्तूरी, बिलासपुर द्वारा आयोजित “करियर कार्निवल 2025” के पहले दिन युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दो दिवसीय ओपन मेगा प्लेसमेंट फेस्ट के प्रथम दिवस मंगलवार को 350 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 150 से अधिक को विभिन्न कंपनियों और संस्थानों में नियुक्तियां मिलीं।

मेडिकल व इंडस्ट्री सेक्टर की कंपनियों ने की नियुक्तियां
कार्यक्रम में श्री शिशु भवन हॉस्पिटल, चंदा देवी हॉस्पिटल बलोदाबाजार, मार्क हॉस्पिटल बिलासपुर, अपोलो हॉस्पिटल, स्वास्तिक हॉस्पिटल, समृद्धि हॉस्पिटल, राज केशर हॉस्पिटल, पटेल हॉस्पिटल अकलतरा, अपोलो फार्मेसी समेत करीब 20 नियोक्ताओं ने इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर युवाओं का चयन किया। मंगलवार को मुख्यतः मेडिकल, हेल्थ सेक्टर, फार्मास्युटिकल, इंडस्ट्रीज व सिक्योरिटी से जुड़े संस्थानों ने भाग लिया।
बुधवार को अन्य सेक्टर के लिए होगा आयोजन

मेगा प्लेसमेंट फेस्ट का दूसरा दिन बुधवार (3 सितंबर) शिक्षा, आईटी, ऑटोमोबाइल्स, कंस्ट्रक्शन, मीडिया, होटल, बैंकिंग, फाइनेंशियल सेक्टर और रिटेल जैसे क्षेत्रों को समर्पित रहेगा। इसमें 200 से अधिक योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिलने की संभावना है।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने बताया कि यह रोजगार मेला न केवल संस्थान के विद्यार्थियों बल्कि प्रदेशभर के बेरोजगार व अनुभवी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार दिए गए लिंक, क्यूआर कोड या संस्थान में सीधे पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
संस्थान ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में संस्थान संचालक महेंद्र चैबे, प्रशासनिक अधिकारी विनीत चैबे, प्लेसमेंट प्रभारी रामखिलावन साहु सहित अन्य अधिकारियों ने नियोक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार जताया। आयोजन की सफलता में शिक्षकों, स्टाफ और पूर्व विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

