MDP होगा PG में अपग्रेड.. हॉस्टल भी हुआ PWD से हैंडओवरगर्ल्स डिग्री कॉलेज की कोशिशें शुरू.. ..

 
किशोर महंत कोरबा

सब कुछ सही रहा तो कटघोरा को एक नया गर्ल्स डिग्री कॉलेज की सौगात मिल सकती है.
नगरपालिका परिषद कटघोरा भले ही लंबे वक्त से संसाधन और फंड की कमी से जूझ रहा हो बावजूद पालिका की तरफ से अनेक प्रस्ताव शासन को भेजे जा रहे है. नए बजट से नगर को काफी उम्मीदें भी है. 
स्नातकोत्तर कक्षाएं होंगी शुरू.
सब कुछ सही रहा तो कटघोरा को एक नया गर्ल्स डिग्री कॉलेज की सौगात मिल सकती है. इसके साथ ही शास. मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर के तौर पर अपग्रेड करने का प्रयास शुरू हो चुका है. उम्मीद है कि आने वाले सत्र में इन योजनाओं को अमलीजामा पहना दिया जाए. फिलहाल कॉलेज में स्टाफ और विशेषज्ञ व्याख्याताओं की कमी बरकरार है. पीजी के लिए इनकी जरूरत होगी. कोशिश यह भी होगी कि जनभागीदारी के तहत ही पोस्ट ग्रेजुएशन के विषयों में बढ़ोत्तरी हो. खासकर विज्ञान संकाय के तहत भी अब पीजी डिग्री लेना सम्भव हो सकेगा.
PWD से छात्रावास हस्तांतरित.
उक्त बाते  बात करते हुए नगर अध्यक्ष रतन मित्तल ने कही है. पिछले दिनों जनभागीदारी समिति की एक अहम बैठक आहूत की गई थी. बैठक में श्री मित्तल के अलावा जनभागीदारी समिति की प्रमुख भावना जायसवाल ने शिरकत की थी. उन्होंने प्राचार्य सतीश अग्रवाल को कॉलेज के पीछे निर्मित हॉस्टल का हैंडओवर लिए जाने के निर्देश दिए थे. इस हस्तांतरण के साथ ही हॉस्टल के रेनोवेशन के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इंडोर स्टेडियम भी स्टूडेंट्स के लिए खोल दिया जाएगा. यह प्रक्रियाधीन है. उन्होंने विस अध्यक्ष से एक सर्वसुविधायुक्त वाचनालय और खाली जमीन को गॉर्डन के तौर पर विकसित करने के लिए पहल का आग्रह किया है. उनका रुख इन मांगों को लेकर सकारात्मक था. आगामी बजट में अगर इन योजनाओं के लिए फंड का एलोकेशन नही हुआ तो संभवतः खनिज अथवा अन्य मद के माध्यम से कार्य कराए जाएंगे.
पुष्प उद्यान में होगा चौपाटी, अतिक्रमण पर भी नकेल.
इस बारे में श्री मित्तल ने बताया है कि उन्होंने सीएमओ जीबी सिंह को मुनादी के निर्देश दिए थे. इस मुनादी के माध्यम से मुख्य मार्ग व बस स्टैंड के भीतर बेतरतीब तरीके से ठेले गुमटी वालो को समझाइश दी गई है. उन्हें जल्द ही जमीन खाली करने को कहा गया है. सीएमओ के मुताबिक पूर्व में चौपाटी के लिए जिस जगह का प्रस्ताव सामने आया था उसी जगह पर ही चौपाटी का संचालन होगा. पुष्प उद्यान के सामने का हिस्सा ही वह जगह है जहां आने वाले दिनों में लोग शाम के खानपान के लुत्फ उठा सकेंगे. उन्होंने गार्डन को संवारने की भी बात कही है. जल्द ही ओपन जिम का भी संचालन नगरपालिका की ओर से शुरू किया जाएगा. राशि की कमी की ही वजह से काम अटके पड़े है. शासन से मदद मिलते ही इन कामों को शुरू किया जाएगा.
तीन चरणों मे गौरव पथ का निर्माण, तहसील तक सजेगी सड़क.
नपा प्रशासन ने बताया कि गौरव पथ के लिए अधिक राशि का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. पहले चरण में जहां शहीद वीर नारायण चौक से डॉ अंसारी के आवास तक तो वही दूसरे चरण में डॉ अंसारी के घर से अहिरन नदी तक का आश्वासन जिला कलेक्टर ने दिया है. प्रस्ताव को प्रशासकीय स्वीकृति का इंतज़ार है. इसकी लागत राशि 9 करोड़ आंकी गई है. नपा ने एक अन्य प्रस्ताव हॉस्पिटल चौक से तहसील तक का तैयार किया है जिसकी लागत राशि 4-5 करोड़ रुपये होगी. इस तरह दोनो ही दिशा में डिवाइडरयुक्त सड़क का निर्माण होगा ताकि आवागमन और भी सुगम हो सके. इसके अलावा अधूरे पड़े स्टेडियम को पूरा करने, नए बस स्टैंड प्रतीक्षालय के रेनोवेशन, सरगबन्द तालाब के चारो तरफ ग्रिलिंग और एक तीन सौ सीटर ओपन ऑडिटोरियम का प्रस्ताव भी शासन को दिया जा चुका है. ओपन ऑडिटोरियम के लिए दो जगह चिन्हांकित हुए है. सम्भवतः हाउसिंग बोर्ड के पीछे स्थित जमीन का इस्तेमाल हो सके.
यह है नपा के नए प्रपोजल.
● शहर के सभी मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार. सुविधाएं और संसाधन बढ़ाना. खर्च करीब एक करोड़ रुपये.
● पुष्प वाटिका को नया स्वरूप देंना. ओपन जिम के साथ झूले और सौंदर्यीकरण. लागत करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये.
● तीन सौ सीटर सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम.
● सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति. स्टाफ बढ़ोत्तरी पर जोर.
● नए बस स्टैंड प्रतीक्षालय का रेनोवेशन. रैन बसेरा का निर्माण.
● अधूरे पड़े स्टेडियम को पूरा कराना. 
● नल जल योजना के तहत शहर के सभी वार्डो में पाइप लाइन बिछाना. 
● नए चौक चौराहे और प्रतीक्षालयों का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!