
आलोक

संभाग में लगातार आयकर के छापे पड़ रहे हैं। रायपुर से पहुंची आयकर विभाग की 5 सदस्यीय टीम ने गुरुवार तड़के तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज के पास स्थित प्रियदर्शिनी नगर में रहने वाले पूर्व माइनिंग अफसर एन के सूर के ठिकाने पर छापामारी की। इस आलीशान कोठी में बन्द दरवाजे के पीछे इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी दस्तावेज और तिजोरी की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस माइनिंग अधिकारी का नाम कई भ्रष्टाचार के मामलों में सामने आया था। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत भी इनकम टैक्स विभाग को मिली थी। विभाग की नजर लंबे अरसे से इस अधिकारी पर थी। बताया जा रहा है कि कोरबा और जांजगीर में पोस्टिंग के दौरान एन के सुर ने बेहिसाब दौलत इकट्ठा की थी। इसी साल मार्च में वे रिटायर हुए थे । रिटायरमेंट के बाद अब आयकर विभाग की टीम उनकी संपत्ति खंगाल रही है
