आलोक
बहन की आशिकी भाई के लिए काल बन गई। छत्तीसगढ़ के कोरबा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां युवती के प्रेमी ने युवती के भाई को उसकी आंखों के सामने मौत के घाट उतार दिया। बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के गजरा कुदरीपारा में रहने वाली युवती का प्रेम संबंध अपने ही सहेली के भाई समीर नागे के साथ था। इसका पता चलने पर युवती के भाई कुलदीप ने उसे कई बार मना किया लेकिन उसकी बहन पर आशिकी इस कदर हावी थी कि वह किसी की भी बात नहीं मानती थी। बुधवार को भी वो एक बार फिर अपने आशिक समीर नागे से मिलने चली गई, जब इसकी जानकारी युवती के भाई कुलदीप केवट को हुई तो वह भी पीछे पीछे आ गया। पहले ही कुलदीप ने समीर को अपनी बहन से मिलने को मना किया था।
एक बार फिर जब दोनों का सामना हुआ तो दोनों एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों के बीच विवाद चल ही रहा था कि इसी दौरान समीर के परिजनों ने भी कुलदीप को घेर कर उसकी पिटाई शुरू कर दी । इसी बीच समीर नागे कहीं से एक चाकू ले आया और उसने आव देखा ना ताव कुलदीप पर वार करना शुरू कर दिया। अपने भाई पर हमला होते देख समीर की प्रेमिका ने भी बीच-बचाव की कोशिश की और इस दौरान उसे भी चोट लग गई। इस चाकूबाजी में घायल कुलदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। हत्या के आरोप में समीर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी प्रेमिका को इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जिसके दोनों ही हाथ खाली हो चुके हैं । एक तरफ उसका आशिक जेल चला गया तो दूसरी तरफ वो भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा जिसकी कलाई पर कुछ दिन पहले ही उसने राखी बांधी थी।