आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह देश के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ यह छापेमारी की जा रही है। आईटी डिपार्टमेंट की यह छापेमारी दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में चल रही है। इन गैर मान्यता प्राप्त राजनीतित दलों के खिलाफ कर चोरी का मामला है। इसके चलते आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आईटी डिपार्टमेंट की टीम छत्तीसगढ़ के कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
इस बीच, आयकर विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल व उनसे जुड़ी संस्थाओं, ऑपरेटरों और अन्य के खिलाफ एक समन्वित कार्रवाई शुरू की गई है
इनकम टैक्स की 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारीयों की टीम ने आज़ बुधवार की सुबह राजधानी रायपुर एवं रायगढ़ के अलग-अलग जगहों पर एक स्टील और शराब कारोबारी के यहां दबिश दी हैं।*
बताया जाता है कि बाहर से छत्तीसगढ़ पहुंची अधिकारियों की टीम में छापेमारी/सर्वे के लिए रायपुर के भी 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।
राजधानी रायपुर के ऐश्वर्या किंगडम में आर.के गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है, इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
इनकम टैक्स के छापों पर मुख्यमंत्री ने कहा… मैंने पहले ही कहा था केंद्रीय जांच एजेंसियां कभी भी रेड कर सकती हैं
छत्तीसगढ़ में आईटी के छापों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैने पहले ही कहा था कि केन्द्रीय जांच एजेंसियां कभी भी छत्तीसगढ़ में रेड कर सकती हैं,अभी आई.टी आई है पीछे-पीछे ईडी भी आएगी।
उन्होंने कहा कि पहले आयकर विभाग की टीम आ गई है अभी आगे देखें कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी।