इलाज के दौरान नर्सिंग स्टूडेंट की गई जान, यूनिटी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप, जांच टीम गठित

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित यूनिटी अस्पताल पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। अस्पताल में भर्ती नर्सिंग छात्रा किरण वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किरण मुंगेली जिले के सिलदहा गांव की रहने वाली थीं और शासकीय नर्सिंग कॉलेज लगरा में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा थीं। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

ऑपरेशन के बाद कोमा में गई छात्रा, नहीं मिली सही इलाज की सुविधा

मिली जानकारी के अनुसार, 7 मार्च 2025 को किरण वर्मा को गले में ट्यूमर निकालने के लिए यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से पहले उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया, लेकिन इसके बाद वह होश में नहीं आईं और कोमा में चली गईं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने सही समय पर उचित इलाज नहीं किया और उन्हें मरीज से मिलने तक नहीं दिया गया।

भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता, मरीज के रिकॉर्ड में हेरफेर का आरोप

मामले में भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। अस्पताल की रिपोर्ट में भर्ती की तारीख 27 फरवरी 2025 दर्ज की गई है, जबकि किरण को वास्तव में 7 मार्च को भर्ती किया गया था। इस अनियमितता ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह संदेह बढ़ गया है कि मरीजों के रिकॉर्ड में हेरफेर किया जा रहा है।

तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। इस टीम में एक महिला गायनाकोलॉजिस्ट और दो मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं, जो पूरे मामले की जांच कर सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी और दोषियों पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल, परिजनों ने की न्याय की मांग

इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि यदि सही समय पर उचित इलाज मिलता तो किरण की जान बचाई जा सकती थी। अब सबकी निगाहें जांच समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!