पखांजुर पोस्ट आफिस जूझ रहा है समस्या से,ग्राहक एटीएम के लिए भटक रहे है

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–3.9.22

पखांजुर,,,
जिले के सबसे ज्यादा लेनदेन के मामले में पखांजुर पोस्ट आफिस अग्रणी है।पर विगत 50 सालो से संचालित पखांजुर पोस्ट आफिस जर्जर हालत में है निजी भवन नही है।डीएनके समय का जो स्टफ क्वाटर बना था अब तक उस ही क्वाटर में संचालित है जो कि जर्जर हो चुका है बरसात के समय उपर तालपत्री लगाकर अंदर कर्मचारी काम करते है।बिना तालपत्री लगाए जरुरी दस्तावेज भीग जाने का डर बने रहता है।जिले का सबसे बड़ा पोस्ट आफिस आज भी पुराना खंडहर मकान में संचालित है।उच्च अधिकारियों को जानकारी होने के वावजूद इस पोस्ट आफिस पर कोई ध्यान नही दिए जा रहा है।जहाँ प्रत्येक दिन इस पोस्ट आफिस में लेन देन 50 से 60 लाख के आस पास है।जिसको देखते हुए विभाग को पखांजुर में पक्के मकान में पोस्ट आफिस को स्थांनतरित किया जाना चाहिये।

कर्मचारी की कमी:–
इतने बड़े पोस्ट आफिस में मात्र एक ही कर्मचारी है जिनके पास आइडी, पासवर्ड है हिसाब से देखा जाय तो दो और कर्मचारी यहऔर होना चाहिए जिससे कि ग्राहकों को भी कोई काम का करने का सुविधा हो और एक जो रेगुलर कर्मचारी है उनको काम का बोझ कम हो।ग्राहकों को केयाईसी करने के लिए लंबे समय से इन्तेजार करना पड़ता यह तक देखा गया समय के कमी के कारण ग्राहकों का काम नही होता वापस जाना पड़ता है।

एटीएम नही मिलने से ग्राहक परेशान::-
पखांजुर पोस्ट आफिस में करीबन 70 हजार सेविंग खाता धारक है, जो एटीएम के लिए रोज रोज पोस्ट आफिस में आकर पूछते देखा गया है।आज तक इस आफिस में मात्र 100 एटीएम आया जिसको बाट दिया गया और 100 एटीएम के बाद एक बार भी ग्राहकों के एटीएम नही आ रहे है।जिसके चलते ग्राहक परेशान है।ग्राहकों को पोस्ट आफिस आकर विथड्रल फार्म भर कर पैसा उठाना पर रह है।जबकि छुट्टी के दिन पैसा का जितना भी जरूरी है वो मिल नही सकता।आगे दशहरा,दीपावली है लोगों को पैसा का जरूरत होता है क्यों कि बाहर से रिस्तेदार आने का सिलसिला शुरू होने से ग्राहकों को पैसा का जरूरत होती है जो कि बिना एटीएम का ग्राहक पैसा नही निकल पायगा क्यों कि उस समय छुट्टी का सिलसिला चलते रहता है जिस पर ग्राहक करे तो क्या करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!