
आलोक

हर हाथ एंड्राइड मोबाइल होने की वजह से हर नया दिन एक नया विवादित वीडियो वायरल हो रहा है जिस से पुलिस की मुसीबत बढ़ती जा रही है । इससे पहले बिलासपुर में वायरल 3 वीडियो ने पुलिस का सुख चैन छीन लिया था, जिसमें बदमाशों द्वारा सरेआम पिटाई की जाती नजर आ रही थी, लेकिन इस बार तो पुलिस ही पिट गई। लोग इस तरह बेखौफ हो चुके हैं कि मामूली बात पर किसी की भी पिटाई की जा रही है और लोग इसका वीडियो बनाकर वायरल करने से भी गुरेज नहीं कर रहे । इस बार तो हमला खाकी वर्दी पर हुआ है । ताजा वीडियो 2 सितंबर रात का बताया जा रहा है । इस वीडियो में दिख रहा आरक्षक मोराज सिंह एवं प्रकाश साहू की ड्यूटी मोपका चौक में नाईट गश्त की लगी हुई थी। बताया जा रहा है इसी दौरान नो एंट्री को लेकर उनका एक महिला से विवाद हो गया और उस महिला ने तैश में आकर आरक्षक मोराज सिंह को जमकर थप्पड़ मार दिया और बेधड़क वहां से निकल गयी। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया था। अगले ही दिन यह वीडियो वायरल हो गया। इस तरह की घटना इससे पहले दिल्ली में होती देखी गई थी। अब बिलासपुर में भी महिलाएं इस तरह से बेलगाम हो चुकी है कि कानून व्यवस्था के रखवाले भी उनसे सुरक्षित नहीं है।
अब तक तो गुंडे बदमाश ही वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे थे लेकिन अब तो नारी सशक्तिकरण का झंडा बुलंद करते हुए एक महिला ने आरक्षक को ही थप्पड़ जड़ दिया। आरोप लगाया जा रहा है कि आरक्षक नशे में था। अगर वह नशे में था तो भी महिला का कोई हक नहीं बनता कि वह किसी वर्दीधारी सरकारी कर्मचारी पर हाथ उठाए । वीडियो में आ रही आवाज से यह स्पष्ट हो रहा है कि आरक्षक को थप्पड़ मारने वाली महिला का साथ उसके कुछ पुरुष साथी दे रहे थे। पुलिस जल्द ही उन्हें भी ढूंढ निकालने का दावा कर रही है। अब पुलिस इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी महिला की गिरफ्तारी मुमकिन है।
