रतनपुर में गांजा लेकर जा रहे बिहार निवासी आरोपी को पुलिस ने उसकी स्कूटी के साथ पकड़ा है। आरोपी बक्सर, बिहार और फिलहाल नवापारा रतनपुर निवासी शुभम कुमार गुप्ता के पास से एक किलो 300 ग्राम गांजा मिला है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद रतनपुर पुलिस ने नवापारा रतनपुर रोड के पास घेराबंदी कर मैरून रंग के बिना नंबर प्लेट के यामाहा स्कूटी को पकड़ा। जांच करने पर स्कूटी में 1 किलो 300 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 13,000 रुपए है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया।