
आलोक मित्तल

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी अजय जामवाल मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य और जिला महामंत्री की संभाग स्तरीय बैठक ली। जहां संगठन को लेकर होने वाले बदलाव और आगामी रणनीति तय की गई। बंद कमरे में हुई बैठक में 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ सरकार को घेरने आगामी 24 अगस्त को भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर भी यहां चर्चा हुई।
बुधवार को राजधानी रायपुर में एक बार फिर विधायक दल की बैठक होगी, भाजपा के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ नेता प्रतिपक्ष के बदले जाने की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार को जन घोषणापत्र के वायदे पूरा नहीं करने, छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और वादाखिलाफी को मुद्दा को बनाकर चुनाव लड़ेगी। वही नए प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा भाजपा सरकार बनाने का भरोसा जताया। चर्चा है कि अगले दो दिनों में धर्म लाल कौशिक के स्थान पर किसी और को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है।
