
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–1.9.22

पखांजूर–
आदिवासी छात्र, युवा संगठन (ASYU) की टीम परलकोट क्षेत्र के ओरछा गांव के बालक छात्रावास के बच्चों से मिलने और उनका हाल चाल जानने पखांजुर सिविल अस्पताल में पहुंची जहाँ बच्चों का इलाज चल रहा है! दो दिन पहले ओरछा गांव के बालक छात्रावास के बच्चों की भोजन करने के बाद अचानक से पेट दर्द,उल्टी,दस्त होने लगी और तबीयत ख़राब हो गई फ़िर जल्दी से इन्हें पखांजुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इन बच्चों का इलाज चल रहा है ! आदिवासी छात्र,युवा संगठन (ASYU) की टीम ने सिविल अस्पताल पखांजुर पहुँच ए सी,खंड शिक्षा अधिकारी और डॉक्टर से मुलाक़ात कर बच्चो के तबियत के सम्बन्ध में जायजा लिया ! मोके स्थल पर ASYU के संगीत दुग्ग ब्लॉक सचिव, निखलेश नाग,संगठन प्रभारी कोयलीबेड़ा ब्लॉक सोमा नुरूटी,छोटे बेठिया सर्कल अध्यक्ष विनोद कुमेटी,ब्लॉक महामंत्री गीता दुग्गा,महामंत्री रुकनी जुर्री,महेश दर्रो,संजय सलाम,सुनीता कोवाची,पिंकी कुमेटी,मनोज वड्डे,जयनाथ पोटाई उपस्थित थे !
