सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस द्वारा गायों के गले में पहनाई जा रही रेडियम पट्टी

बिलासपुर, 24 अगस्त।
सड़क पर बैठे और घूमते हुए मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिलासपुर यातायात पुलिस ने अनूठी पहल की है। अब तक 10 हजार से अधिक मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी जा चुकी है, ताकि रात के समय वाहन चालक दूर से ही इन्हें देख सकें और हादसों से बचा जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बरसात के दिनों में मवेशी अक्सर सूखी और साफ जगह की तलाश में सड़कों पर बैठ जाते हैं। इसके अलावा, चलती गाड़ियों से निकलने वाली हवा से कीट-पतंगों से राहत पाने के लिए भी वे सड़क के बीच बैठते हैं। यही वजह है कि कई बार तेज रफ्तार वाहनों से टकराकर दुर्घटनाएं हो जाती हैं, जिसमें न सिर्फ मवेशी बल्कि इंसानों की भी जान खतरे में पड़ जाती है।

यातायात पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और शहर की प्रमुख सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। पेंड्रीडीह बायपास, बोड़सरा, बेलमुंडी, हाईकोर्ट रोड, तालापारा जैसे इलाकों में विशेष अभियान चलाकर रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। इस काम में सामाजिक संस्थाएं, गौ-सेवक और आम नागरिक भी सहयोग कर रहे हैं।

पुलिस ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने जानवरों को खुला न छोड़ें, क्योंकि सड़क पर घूमते मवेशियों की वजह से आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करें और सड़क सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाएं।

यातायात पुलिस का मानना है कि अगर सभी का सहयोग मिला तो मवेशियों और इंसानों – दोनों की जानें सड़क हादसों से बचाई जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!