बिलासपुर प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली के अथक प्रयास से 3 दिन बाद सुधर पाया पत्रकार कॉलोनी फेस 2 का बिगड़ा हुआ मोटर पंप, पानी सप्लाई सुचारू होने से जल संकट से जूझ रहे परिवारों के खिले चेहरे

गर्मी आते ही बिलासपुर में जल संकट दिखाई पड़ने लगा है। बिलासपुर के कई कॉलोनियों में पानी की दिक्कत होने लगी है। इधर बिलासपुर में जलस्तर 180 फीट से भी नीचे चला गया है। इसी दौरान बिरकोना आशा बंद स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब पत्रकार कॉलोनी के फेस टू में पंप में खराबी आने से विकट जल समस्या का सामना पत्रकार परिवारों को करना पड़ा। गर्मी के इस मौसम में मोटर पंप खराब होने से पानी सप्लाई बंद हो गई, जिससे पत्रकार कॉलोनी फेस टू में रहने वाले परिवारों के सामने उपस्थित जल संकट के त्वरित निराकरण के लिए प्रेस क्लब सचिव और बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली ने मानवता का परिचय देते हुए अविलंब सुधार कार्य आरंभ कराया। हालांकि वे अभी वर्तमान में गृह निर्माण समिति के किसी जिम्मेदार पद पर नहीं है लेकिन उनका कहना है कि जब संकट का सामना कर रहे परिवार उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से टकटकी लगाए देखता है तो ऐसे में वे स्वयं को नहीं रोक पाते ।

संबंधित अधिकारियों और सुधार तकनीकी कर्मचारियों से संपर्क कर उन्होंने सुधार कार्य आरंभ कराया। पता चला कि पम्प में जहां इलेक्ट्रिक वायर शॉर्ट था तो वहीं सप्लाई पाइप लाइन भी कई स्थानो से टूट फूट गई थी। इस सुधार कार्य में 4 दिन लग गए। इसके बाद गुरुवार से यहां पानी की सप्लाई बहाल हो सकी। जिससे पिछले 3 दिनों से जल संकट से जूझ रहे परिवारों के चेहरे खिल गए और उन्होंने प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली के प्रति गहरा आभार जताया है। S भारत न्यूज़ के साथ बातचीत में प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली ने कहा कि उन्हें अपने पत्रकार साथियों एवं उनके परिवारों के लिए कुछ सार्थक कर आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। इसी कारण उन्होंने स्वेच्छा से आगे बढ़ कर यह कार्य कराया है। इससे पूर्व भी कई मर्तबा पत्रकार कॉलोनी फेस वन और टू में पंप बिगड़ने की स्थिति में उन्होंने त्वरित सुधार कार्य करवाया था। वही अनुभव इस बार भी काम आया। फिलहाल के लिए कॉलोनी वासियों की समस्या दूर हो गयी है। मगर इसके स्थाई निराकरण के लिए भी इरशाद अली ने प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सप्लाई पाइप लाइन और अमृत मिशन पाइपलाइन को पत्रकार कॉलोनी तक लाने का प्रयास है।

साथ ही कोशिश यह भी की जा रही है कि फेस वन और फेस टू में एक-एक अतिरिक्त बोरवेल की खुदाई और की जाए ताकि संकट की स्थिति में कॉलोनी वासियों के पास विकल्प मौजूद रहे। कुछ दिनों पहले भी फेस 1 में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद कई घरों में पानी की सप्लाई अवरुद्ध हुई थी जिसका भी त्वरित निराकरण कराया गया। वर्तमान में प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति का चुनाव ना होने से भी कॉलोनी वासियों को समझ नहीं आता है कि संकट की घड़ी में वे निराकरण के लिए किसके समक्ष शिकायत दर्ज करें।

एक लंबे अरसे से किसी भी समस्या के उत्पन्न होते ही उसके समाधान के लिए तत्पर रहने वाले पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली के जुझारू पन की वजह से ही लोग उन्हें हर संकट की घड़ी में आज भी याद करते हैं और वे हमेशा संकटमोचक भी साबित हुए हैं। हालांकि वे इस बात पर निराश भी दिखे कि वर्तमान परिस्थितियों में बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति का मामला अदालत में होने की वजह से कई ऐसी तकनीकी समस्याओं का निराकरण संभव नहीं हो पा रहा है जो एक्टिव बॉडी के होने पर ही हो सकता है। इसका असर भी गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य पत्रकारों पर ही पड़ रहा है। इशाद ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वे चाह कर भी ऐसे साथियों की मदद नहीं कर पाते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही अदालती आदेश के बाद एक बार फिर से गृह निर्माण सहकारी समिति का चुनाव संपन्न होगा और मौजूदा समस्याओं का स्थाई निराकरण भी उसी के बाद संभव हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
14:52