यूनुस मेमन
रतनपुर,,,,,,छत्तीसगढ़ क्रीड़ा समिति द्वारा मेजर ध्यान चंद्र के जन्म दिवस के अवसर पर रतनपुर मे पुरुष मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, जिसमें रतनपुर महामाया चौक से लेकर घासीपुर एवं पुनः महामाया चौक तक 8 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया जहां इस आयोजन में कुल 91 प्रतिभागियों ने भाग लिया जहां पर सर्वप्रथम महामाया चौक में धावक को मुख्य अतिथि सुभाष अग्रवाल, हकीम मोहम्मद, घनश्याम रात्रे,जीतेन्द्र दुबे हेमंत क्रांति के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस स्पर्धा की शुभारंभ किया गया, कुल आठ किलोमीटर की इस दौड़ में सभी प्रतिभागी अपने बुलंद हौसले से साथ लगातार दौड़ते रहे, और इस प्रतियोगिता में अपनी भीतर सभी प्रतिभागी को अपने भीतर प्रतिभा को सामने लाने के लिए सभी धावकों ने जी जान से प्रयास किया,जिसमे रतनपुर के नजदीकी ग्राम चपोरा के धावक मनीष धुर्वे ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मार दी,जिन्होंने 19 उन्नीस मिनट 40 सेकंड में आठ किलोमीटर की दूरी तय कर जीत का परचम लहराते हुए नगर का नाम रौशन कर दिया,, साथ ही दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले धावक ओंकार वर्मा, भिलाई निवासी को शील्ड के साथ 3100 रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले वीरेंद्र कुमार, बालोद निवासी को शील्ड व 2100 रुपये की नगद राशि का पुरस्कार देकर प्रात्साहित किया गया।