
आलोक

सरकंडा थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चांटीडीह शनिचरी बाजार के पास संतोष रजक अपने ऑफिस में एक धारदार चाकू रखा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस संतोष रजक उम्र 38 वर्ष निवासी रामायण चौक काली मंदिर के पास चांटीडीह के पास पहुंची और उसके ऑफिस की तलाशी ली तो टेबल के दराज में धारदार चाकू मिला। इस संबंध में संतोष रजक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया, जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की गई ।
वही तोरवा पुलिस को भी मुखबीर से सूचना मिली कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड के पास एक संदेही हथियार के साथ मौजूद है। पुलिस ने सूचना के मुताबिक घेराबंदी कर करही, सरगांव, मुंगेली निवासी 45 वर्षीय कमल बघेल को हिरासत में लिया, जिसके पास एक स्टील का चाकू बरामद हुआ। उसके खिलाफ भी 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
