
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–27.8.22

पखांजूर,,,,
स्थित फिश फार्म पर PV 81 की युवतियों से हुई छेड़छाड़ और अभद्रता की आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज़ खान ने कड़ी निंदा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।जिलाध्यक्ष परवेज़ खान ने कहा कि कांग्रेसियों पर सत्ता का नशा ज़रूरत से ज्यादा चढ़ चुका है और वे अपनी सारी सीमाओं को लांघ चुके हैं। सत्ता के नशे में उन्हें महिलाओं में बहन बेटी नज़र आनी बंद हो चुकी है।कांग्रेसियों को कानून का जरा भी खौफ नही रह गया है क्योंकि उन्हें पता है कि उनके हर अपराधों पर राजनीतिक दबावों से पर्दा डाला जा सकता है।इससे पहले भी कांग्रेसियों के नाम फ़्रॉड के केस में सामने आ चुके हैं पर अब तक किसी पर कोई करवाई नही हुई।
उन्होंने कहा कि इस मामले को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी आम आदमी पार्टी कड़ी निंदा करती है।इस मामले को अगर दबाने का प्रयास किया गया अथवा पीड़ित परिवार पर किसी भी प्रकार का दबाव डाला गया तो आम आदमी पार्टी इसका भरपूर विरोध करेगी।
