बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं – जिला यातायात पुलिस का नया अभियान

बिलासपुर, 01 मार्च 2025 – सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला यातायात पुलिस बिलासपुर ने हेलमेट वितरण अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने “पुलिस पेट्रोल पंप” पर कार्यरत कर्मचारियों और जरूरतमंद नागरिकों को हेलमेट वितरित किए।

इस अवसर पर श्री रजनेश सिंह ने शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।

सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की पहल

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने नागरिकों से अपील की कि वे आईएसआई मार्क वाले हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। इसके अलावा, समाज के सक्षम वर्ग से यह आग्रह किया गया कि वे जरूरतमंद लोगों को हेलमेट प्रदान करने में सहयोग करें।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा लगातार हेलमेट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, एसआई राज सिंह सहित पुलिस अधिकारी, जवान और आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!