ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर की दवा पेच में गई एक मजदूर की जान दो गंभीर रूप से घायल,11 kv हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से हुई मौत….

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर@
ठेकेदार और जे.ई. जूनियर इंजिनियर की दाव-पेच में गई एक गरीब मजदुर की जान ! ज्ञात हो की बिजली पोल और तार खीचने के दौरान दो दिन पूर्व पखांजूर क्षेत्र के मडोरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहा पर लोकल अनुभवविहीन मजदूरो से ठेकेदार कार्य करवा रहा था।
ठेकेदार की लापरवाही से गरीब मजदुर की जिंदगी चली गई अब ठेकेदार रवि वाला पिव्ही 38 निवासी विभाग में पदस्थ जे.ई. फ़क़ीर मोहन चौधरी को दोषी ठहरा रहा हैं ठेकेदार का कहना हैं मैंने कार्य प्रारंभ करने की अनुमति जे.ई.से लिया था मगर उन्होंने बिजली सप्लाई चालू करवा दिया ! वही जे.ई. इस बात से साफ़ इंकार रहा हैं की लोकल मजदुर की मौत की जिम्मेदारी ठेकेदार की हैं उन्होंने मुझसे कोई अनुमति नहीं लिया था जबकि ठेकेदार पैसा बचाने के चक्कर में गावं के लड़को से कार्य करवा रहा था !
बिजली पोल और तार खिचाव में थे तीन मजदुर- गावं के ग्रामीणों ने कहा ठेकेदार गावं के लोकल मजदूरो से कार्य करवा रहा था परदु उईके जिसकी मौके पे ही मौत हो गई बाकि दो मजदुर जो बुरी तरह झुलस गया था जिन्हें बेह्तार उपचार के लिए बहार रिफार किया गया था मगर जिनका अनुभव शून्य हैं।


जिन्हें दिन देहादी से मतलब हैं उसी मजदुर से ठेकेदार बिजली जैसे खतरनाक कार्य करवा रहे थे जवकि कार्य के दौरान कई सारे विद्युत वाधित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता हैं कई सारे सबधानियो को ध्यान में रखकर कार्य करते हैं मगर ठेकेदार की वजह से आज एक गरीब मजदुर की जान चली गई इसमें पूर्णता दोष ठेकदार की हैं जिसे सजा मिलनी चाहिए यह एक हत्या हैं।
अक्सर बिजली से दुर्घटना होती रहती हैं कभी इन्सान तो कभी जानवर मगर बीते दिनों मरोड़ा में जो हुआ वहा घोर लापरवाही के काराव हुआ ग्रामीण व् परिवार वाले इसे जानबूझ के मारने का साजिस बता रहे हैं गैरक़ानूनी तौर पे बिजली की चपेट में आने के बाद किसी इन्सान की मृत्यु हो जाती हैं तो विभाग तत्काल थाने में मामला दर्ज करवाकर उसे जेल भेजती हैं मगर अभी देखना होगा की यह घटना के बाद विभागीय उच्य अधिकारी किसकी लापरवाही उजागर कर थाणे में मामला दर्ज करवाते हैं !
इस संम्बध में JE फ़क़ीर मोहन चौधरी ने कहा ठेकेदार की लापरवाही हैं मुझसे कार्य के संम्बध में परमिशन नहीं लिया !

इस संम्बध में ठेकेदार रवि कुमार वाला ने कहा की मृत्य मजदुर के जो हुई है उस परिवार को मेरे ओर से सहयोग किया जायेगा JE झूठा आरोप लगा रहे हैं कार्य प्रारंभ के पूर्व मैंने सुचना दिया था।

इस संम्बध में ऐ.ई. कहा इस संम्बध में मुझे JE द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ की ठेकेदार की लापरवाही से किसी मजदुर की जान चली गई हैं अभी JE के माध्यम से ठेकेदार के विरुध्य रिपोर्ट किया जा रहा हैं मामले की जाँच की जा रही हैं !

इस संम्बध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम राय ने कहा लापरवाह ठेकेदार के विरुध्य कड़ी कार्यवाही होने चाहिए इस संम्बध में संबंधित विभागीय अधिकारी को अवगत करवाया जायेगा और उचित कार्यवाही मांग की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!