

सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहने वाले समाजसेवी रोटेरियन चंचल सलूजा बिलासपुर में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनका मानना है कि मानव सेवा ही अपने आप में एक सम्मान है लेकिन जब ऐसे किसी काम के लिए सम्मान मिलता है तो यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं बल्कि उनसे जुड़े सभी लोगों, समाज का सम्मान होता है , जो अन्य लोगों को भी मानव सेवा के लिए प्रेरित करता है।
रविवार को बिलासपुर में सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के आयोजन में मानव सेवा के लिए चंचल सलूजा सम्मानित किए गए। कार्यक्रम के अतिथि विधायक शैलेश पांडे और जिला पंचायत सभापति अंकित गौराहा के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया। अपने सम्मान से अभिभूत चंचल सलूजा ने कहा कि इस सम्मान से उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत हुई है ।उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि उनसे प्रेरणा लेकर और भी लोग मानव सेवा के क्षेत्र में आगे आए ताकि मुख्यधारा से पीछे छूट रहे लोगों की सेवा करते हुए देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया जा सके।
