

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के द्वारा बिलासपुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। गई बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव एवं एमआईसी सदस्य अजय यादव पार्षद लक्ष्मी यादव शैलेंद्र यादव अमित यादव अनिल यादव शंकर यादव नंदकिशोर यादव शुभम यादव व बिलासपुर जिला के कोने-कोने से आए हुए यादव समाज के महिलाएं युवा व नागरिक गण इस शोभायात्रा में शामिल हुए महापौर रामशरण यादव के द्वारा बताया गया कि यादव समाज श्री कृष्ण के वंशज हैं वह मैं समाज से अपील करता हूं वह भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए मार्ग पर चलें और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव ने बिलासपुर जिला के समस्त महिलाएं युवा साथी हुआ वह सभी नगर वासियों को भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही नगर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य व सुख समृद्धि के कामना किया अखिल भारतवर्ष यादव महासभा के जिला सचिव अखिलेश यादव ने समाज के सभी वर्गों को जन्मोत्सव की बधाई व अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया वार्ड नम्बर 42 देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव ने ने बताया कि पूजन, अर्चना के बाद भव्य रैली का शुभारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी। रैली में आकर्षक झांकियां शामिल रहे।

इस दौरान जगह-जगह विभिन्न समाजों और संगठनों ने रैली का स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद राघवेंद्र राव सभा भवन पहुंची रैली में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और जिले भर से आए समाज के प्रमुख लोग शामिल रहे। राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकली इस रैली में धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय भावनाएं भी नजर आई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
महापौर रामशरण यादव पार्षद लक्ष्मी यादवअखिलेश यादव ,रंजित यादव संदीप यादव, सागर यादव, दुर्गेश यादव,दिलीप यादव, मोनू यादव , भगत यादव, कुमार यादव,संजू यादव , दुर्गेश यादव, ओम यादव, विनोद यादव, विजय शुभम यादव मंजीत यादव गौरी शंकर यादव राजेंद्र यादव जितेंद्र यादव छोटू यादव गोलू यादव अन्य यादव बंधु महेंद्र यादव हनी यादव संजय यादव शंकर यादव नंदकिशोर यादव शुभम यादव श्रवण यादव दीपू यादव अनिल यादव परमेश्वर यादव जय कांत यादव नीरज यादव सतीश यादव शैलेश यादव जीतू यादव ईश्वर यादव लक्ष्मी नारायण यादव अजय यादव आदि भारी संख्या में समाज के महिलाएं युवा सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे

