बेखौफ बदमाश बीच सड़क चाकू लहरा कर फैला रहा था दहशत, एक युवक की जागरूकता के बाद पेट्रोलिंग वाहन ने की कार्यवाही

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चिंता का विषय है। बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन चाकू मंगा रहे हैं। पिछले 5 महीने में ही 100 से अधिक चाकूबाजी की घटना हो चुकी है। पुलिस इस पर लगाम लगाने की बात कह रही है लेकिन अपराधी किस कदर बेखौफ हो चुके हैं इसका नजारा एक बार फिर शनिवार सुबह नजर आया। सुबह बिलासपुर के प्रताप चौक के पास एक बदमाश बेखौफ होकर सड़क के बीचो-बीच हाथ में चाकू पकड़कर तरह तरह के पोज बनाता दिखा। वहां से कई गाड़ियां गुजरी लेकिन किसी ने भी उसे रोकने या फिर पुलिस को खबर करने की जहमत नहीं की


इसके बाद यहां से गुजर रहे आमिर नाम के युवक ने एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया। आमीर ने सिविल लाइन थाने फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद आमिर रिवर व्यू पहुंचे जहां 112 पेट्रोलिंग वाहन खड़ी थी। आमिर ने सरेराह युवक द्वारा चाकू लहरा कर दहशत फैलाने की सूचना उन्हें दी जिसके बाद पेट्रोलिंग वाहन स्टाफ ने उसे चाकू समेत गिरफ्तार किया। यह घटना बता रही है कि पुलिस की कार्यवाही के बावजूद बदमाश किस तरह से बेखौफ है और आम नागरिक असुरक्षित।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर में चाकू लेकर बीच राह में तरह-तरह की भंगीमाएं कर रहा युवक सिरगिट्टी आदर्श नगर का रहने वाला है और वह मानसिक रूप से बीमार है। उसे तीन बार मानसिक अस्पताल में भी भर्ती किया गया है ।उसे पहचानने वाले बता रहे हैं कि वह सनी देओल का बहुत बड़ा भक्त है और सनी देओल की फिल्मों से ही प्रभावित होकर इस तरह की हरकत कर रहा था। पता चला कि उसके बूढ़े और लाचार माता-पिता है जो उसी पर आश्रित है। भले ही इसने कानून तोड़ा हो लेकिन ऐसा उसने स्वस्थ मानसिक स्थिति में नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!