
आलोक मित्तल

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न आयोजन हो रहे हैं । इसी कड़ी में रेलवे आरपीएफ बैंड ने देश भक्ति गीतों की धुन बजाकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आरपीएफ द्वारा बिलासपुर अरपा रिवर फ्रंट चौपाटी में पी सी एस सी, एस ई सी आर ए एन सिन्हा के मार्गदर्शन में आरपीएफ बैंड शो का आयोजन किया गया। इस शो में पीसीएससी एसईसीआर डीआरएम बिलासपुर , सीनियर डीएससी बिलासपुर , नगर निगम आयुक्त और बिलासपुर के सैकड़ों श्रोता उपस्थित रहे। बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुन बजाकर सबके दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगा दिया। विशाल तिरंगे के नीचे आयोजित इस शाम का लुत्फ लेने बड़ी संख्या में बिलासपुर वासी पहुंचे थे, जिन्होंने आरपीएफ बैंड की जमकर सराहना की।

