भारी बारिश के बाद गुरुनानक चौक तोरवा स्थित घरों में घुसा पानी, हालात का जायजा लेने पहुंचे मेयर, स्थानीय नागरिकों का फूटा गुस्सा, एक तरफ के सड़क पर आवाजाही रोकी गई

आलोक मित्तल

पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर और बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बिलासपुर में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है । एक तरफ इस बारिश ने जहां रक्षाबंधन के पर्व में खलल पैदा की है तो वही बिलासपुर के सभी निचली बस्तियों में जलजमाव की स्थिति है। चाहे वह पॉश कॉलोनी विद्या- विनोबानगर हो या फिर देवरीखुर्द। बाउल शेप के बिलासपुर शहर में अधिकांश इलाकों में 3 से 4 फीट पानी भर गया है । कुछ इलाकों में तो पानी घरों में घुसने लगा है। देवरीखुर्द में भी मैदान तालाब बने नजर आ रहे हैं, तो वही तोरवा मुख्य मार्ग में स्थिति इस बार भी अनियंत्रित है। बुधवार को भी यहां सड़क पर कई फीट पानी जमा हो जाने से एक तरफ से सड़क को बैरिकेट लगाकर बंद किया गया था, तो वही रात भर हुई बारिश के बाद हालात और भी बिगड़ गए।

यहां अव्यवस्थित नाली होने की वजह से जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पाती। इंजीनियरों की गलती से यहां तैयार नाली सड़क से ऊंची है , तो वहीं नाली में जल प्रवेश के लिए बेहद छोटे छोटे सुराख होने से जब भारी मात्रा में पानी जमा होता है तो वह नालियों में नहीं जा पाता। दूसरी ओर रेलवे क्षेत्र का पानी तेजी से गुरुनानक चौक की ओर आता है जो बहकर पुराना पावर हाउस चौक की तरफ जाने लगता है। इस वजह से एक तरफ के सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनती रही है । इस वर्ष भी भारी बारिश होने के बाद वही समस्या उभर कर सामने आई है।


यहां रात में ही लोगों के घरों में पानी घुसने लगा था, जिस कारण लोग रतजगा करने को विवश हुए। रात भर यहां रहने वाले बाल्टी और बर्तनों से घर से पानी निकालने में जुटे रहे। सुबह हालात का जायजा लेने महापौर रामशरण यादव यहां पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा । स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर जमकर भड़ास निकाली । तोरवा मुख्य मार्ग पर रहने वाले लोगों ने कहा कि यह हर साल की समस्या बन गई है। नेता और निगम के अधिकारी पानी भरने पर दिखावे के लिए आते हैं लेकिन समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा।

बरसात का मौसम खत्म होने के बाद सब इस समस्या को भूल जाते हैं और फिर अगले साल वही कवायद होती है, लेकिन इस वजह से यहां रहने वाले लोगों का भारी नुकसान हो रहा है। घरों में गंदा पानी घुस जाने से फर्नीचर , कारपेट से लेकर राशन बर्बाद हो रहे है। यह पानी उतर जाने के बाद घर की सफाई चुनौती बन जाती है, लेकिन फिर भी यहां स्थाई समाधान तलाशने का प्रयास नहीं किया जा रहा, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है । वही फिलहाल पावर हाउस चौक से गुरुनानक चौक आने वाली सड़क को एकांगी बनाकर राहगीरों को राहत दी जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों की परेशानी में किसी तरह की राहत नहीं है। जानकार बता रहे हैं कि गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी ऐसी ही बारिश हो सकती है, मतलब चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!