
आकाश दत्त मिश्रा

अपनी ही पूर्व प्रेमिका का अंतरंग क्षणों में वीडियो बनाकर युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। तंग आकर प्रेमिका ने उसकी शिकायत पुलिस में कर दी । सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती का मस्तूरी के चिल्हाटी में रहने वाले प्रमोद धुरी से प्रेम संबंध था। इस संबंध के दौरान दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे। बताया यह भी जा रहा था कि इसी दौरान प्रेमी ने वीडियो बना लिया था, लेकिन बाद में युवक ने ही अपनी प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया था। लिहाजा युवती का विवाह उसके परिवार वालों ने कहीं और कर दिया । अभी शादी के 2 माह बाद युवती हरेली पर्व पर मायके आई थी, इसकी जानकारी जब प्रमोद धुरी को हुई तो उसने युवती को कॉल कर मिलने बुलाया। जब उसकी उसके पास नहीं गई तो प्रेमी खुद पहुंच गया और उसे एक पुराना वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। उस आपत्तिजनक वीडियो को देख कर युवती डर गई और उसके इस डर का फायदा उठाकर प्रमोद धुरी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अपने पूर्व प्रेमी के ऐसे व्यवहार से आहत युवती ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में कर दी। अब सिरगिट्टी पुलिस ब्लैकमेल और बलात्कार के आरोप में प्रमोद धुरी की तलाश कर रही है।

