‘सहयोग’ के नाम से अब जाना जाएगा रेलवे स्टेशनों पर स्थित पूछताछ काउंटर , रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर स्थित पूछताछ काउंटर  का नाम बदलकर “सहयोग” किया

बिलासपुर – 01 अगस्त, 2022 भारतीय रेल द्वारा यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है । रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्लेटफार्म पर ट्रेनों से संबंधित आवश्यक पूछताछ आदि के लिए सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) उपलब्ध कराए गए है । इन पूछताछ काउंटरों के जरिए रेल यात्री ट्रेनों की स्थिति, ट्रेनों के किस प्लेटफार्म पर आगमन की जानकारी सहित स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों से जुड़े अहम जानकारियां हासिल करते हैं । रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इंक्वायरी बूथ यात्रियों की काफी सहायता करते हैं । रेल मंत्रालय के द्वारा रेलवे स्टेशनों पर स्थित इन पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) के नाम को परिवर्तित कर “सहयोग” किया गया है । रेलवे स्टेशनों पर स्थित ये पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) अब “सहयोग” के नाम से जाने जाएंगे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!