पहले क्लास रूम में सोती हुई सहायक शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल, अब इस मामले को रफा-दफा करने कथित तौर पर अधिकारी फोन पर प्रधान पाठिका को धमकाते हुए मांग रहे रकम

ग्राम बरेली में स्थित सरकारी स्कूल की प्रधान पाठिका ने यह कहकर सनसनी फैला दिया है कि कोई उन्हें फोन कर सेवा समाप्त करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग कर रहा है। उन्होंने इसे पिछले दिनों वायरल वीडियो से जोड़कर बताया है, जिसमें एक सहायक शिक्षिका रामेश्वरी कैवर्त्य क्लासरूम में सोती नजर आई थी। पिछले दिनों ग्राम बरेली के सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने की बजाय क्लासरूम में सोती नजर आई थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में खूब लीपापोती हुई । मगर इस घटना ने नया मोड़ तब ले लिया जब स्कूल की प्रधान पाठिका ने उन्हें फोन पर धमकी मिलने का आरोप लगाया।

सरकारी स्कूल की शिक्षा के स्तर से सभी परिचित है। पिछले दिनों ग्राम बरेली के सरकारी स्कूल से एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां क्लास में बच्चे अपने में मस्त नजर आ रहे थे तो वही शिक्षिका कुर्सी पर लेटी नजर आई थी। सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल हुई तो मामले में विरोधाभासी बयान आने लगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो उस समय का है जब लंच टाइम चल रहा था, लेकिन बरेली स्कूल की प्रधान पाठिका यह दलील दे रही है कि उक्त शिक्षिका की तबीयत खराब थी और उसने दवा लिया था, जिस कारण से वह आराम कर रही थी।

इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। घटना के बाद दावा किया गया कि शासकीय प्राथमिक शाला बरेली संकुल कन्या सीपत में कुल 88 छात्र छात्राएं हैं, जिनके लिए तीन महिला शिक्षिकाएं और एक पुरुष शिक्षक नियुक्त है। जिस दिन का वीडियो बनाया गया था दावा किया जा रहा है कि उस दिन स्कूल में केवल दो शिक्षक ही थे। वीडियो में सहायक शिक्षक को चेयर पर आराम करते देखा जा सकता है। प्रधान पाठिका लक्ष्मी माल्या का दावा है कि उक्त शिक्षक की तबीयत ठीक नहीं थी और वह दवा खाकर आराम कर रही थी मामले में जांच जारी है।

लेकिन इसी बीच प्रधान पाठिका ने यह कहकर हंगामा मचा दिया कि उन्हें कोई फोन पर धमकी देते हुए रकम की मांग कर रहा है। प्रधान पाठिका लक्ष्मी माल्या का दावा है कि उन्हें सुबह-सुबह एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को मंत्रालय से अतुल शर्मा बताते हुए मिठाई के तौर पर ₹25,000 की मांग की और पैसे ना देने पर सेवा समाप्त करने की धमकी दी है। प्रधान पाठिका का दावा है इसके बाद अलग-अलग नंबरों से उन्हें लगातार कॉल आ रहे हैं और धमकी दी जा रही है कि 10 मिनट में उनकी नौकरी खत्म कर दी जाएगी।
दावा किया जा रहा है कि इस तरह के फोन कॉल से सभी शिक्षक सहमे हुए हैं ।

किन नंबरों से आया है कॉल

इस मामले में प्रधान पाठिका लक्ष्मी माल्या ने दो वीडियो जारी किये है, जिसमें नजर आ रहा है कि उन्हें मोबाइल नंबर 7404 971754 से कॉल कर डराते हुए पैसों की मांग की जा रही है, तो वही 873894 2293 पर बात करने वाले की बदतमीजी तो हद दर्जे की है । वह खुद को बड़ा अधिकारी बताते हुए महिला की सेवा समाप्ति की धमकी दे रहा है। जिस तरह से दोनों लोग बात कर रहे हैं उससे यही लग रहा है कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी है। संभव है कि यह दोनों सच में मंत्रालय के अधिकारी हो या फिर इनका शिक्षा विभाग से कोई संबंध हो, लेकिन यह भी हो सकता है कि यह कोई ठग हैं जो मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। लिहाजा पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।

More From Author

ओशोधारा ध्यान योग और सुरति योग कार्यशाला

कौन थे वह युवक- युवतियां, जो शराब के नशे में काले रंग के स्कॉर्पियो में देर रात मचा रहे थे हंगामा , सीएसपी के रोकने पर भी नहीं रुके और दी ‘भाई’ की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts