

गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन यूथ ग्रुप दिया ने चलाया बृहद वृक्षारोपण अभियान। । न्यूज़ बिलासपुर सिटी आज दिनांक 7 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिलासपुर डिवाइन यूथ ग्रुप दिया के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डिवाइन यूथ ग्रुप दिया के कई कार्यकर्ता एवं जिला प्रभारी शामिल हुए विगत दिनों बिलासपुर में दीया की कार्यकारिणी गठित की गई थी जिसके द्वारा गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यों को गति प्रदान करने हेतु बिलासपुर दिया के द्वारा अपार्टमेंट, गीतांजलि सिटी, फेस 2 बहतराई रोड बिलासपुर में वृहद वृक्षारोपण मिशन ग्रीन बिलासपुर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिसमें छायादार फलदार आंवला ,अमरूद, नींबू, अशोक, आम, आदि पौधों का रोपण किया गया

इस कार्यक्रम में दीया प्रमुख बिलासपुर सौरभ पाटनवार , प्रदेश यूथ इकाई दिया कार्यकारिणी सदस्य विस्तारक छत्तीसगढ़ वेद प्रकाश थावाईत , डॉ प्रियंका नेताम बिलासपुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिया छत्तीसगढ़ , सहसंयोजक देवेंद्र कांत साहू , कुमारी निधि प्रजापति, डिवाइन दिया कार्यालय प्रभारी बिलासपुर ऋषि पटेल, कोषाध्यक्ष डिवाइन ग्रुप दिया अविनाश साहू, देव्यानी साहू , दीपिका साहू , आकाश श्रीवास्तव,आकांक्षा वर्मा संभाग प्रमुख दीया , कु ़कविता प्रजापति, विश्वास पांडेय , हिमांशु वर्मा , विनोद साहू , अनुराग पटेल , शुभम गुप्ता सहित इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा जिसमें संगठन उपजोन बिलासपुर सह समन्वयक राम कुमार श्रीवास , भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी जागेश्वरी साहू, गायत्री शक्तिपीठ विनोबा नगर मुख्य ट्रस्टी एवं पूर्व उप जोन समन्वयक सी पी सिंह, बृजेश साहू , आदि वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक करने हेतु एक जन जागरूकता कार्यक्रम रहा संचालन कर रहे श्री वेद प्रकाश थावाईत ने बताया कि मित्रता दिवस के अवसर पर तरु मित्र के रुप में डिवाइन दिया बिलासपुर के द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया हम सभी को पौधों को मित्र बनाकर रखने की आवश्यकता है जिस प्रकार हम अपने मित्र का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार हम सभी को जीवन प्रदान करने वाले पौधों को भी मित्र के समान ध्यान रखने की आवश्यकता है जो हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं ऋषि पटेल ने कहा कि हम जिस वर्तमान समय में जी रहे हैं आज वृक्षारोपण की नितांत आवश्यकता है जिस प्रकार तापमान निरंतर बढ़ता जा रहा है बारिश अपने सही समय पर नहीं हो रहा । पेड़ों की कटाई जिस प्रकार तेजी से हो रही है आज हम सबको वृक्षारोपण करने संकल्प लेने की आवश्यकता है

