प्रदेश में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजयुमो नेता धनंजय गिरी गोस्वामी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में सरकार समर्थित भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही मौजूदा व्यवस्था में बढ़ रही गुंडागर्दी, लूटपाट, बलात्कार के लिए भी प्रदेश सरकार को ही दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उल्टे उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है।
इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हें आम जनमानस की समस्याओं से अवगत कराया गया। युवा नेता ने बताया कि प्रदेश में धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में हर गली मोहल्ले में नया अपराधी पैदा हो रहा है। पुलिस उन्हें रोकने की बजाय उल्टे संरक्षण दे रही है। राजस्व के मामलो की बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने हर कार्य के लिए एक रेट लिस्ट तैयार कर रखा है। बिना भारी रकम दिए कोई काम नहीं हो रहा, जिसका खामियाजा आम आदमी उठा रहा है ।छत्तीसगढ़ प्रदेश को आतंक का गढ़ बताते हुए धनंजय गिरी गोस्वामी के अलावा मरवाही से योगेंद्र नरहेल, आयुष मिश्रा, लोरमी से कुलेश्वर साहू, रतनपुर से आशीष सिंह ठाकुर, मस्तूरी से आशीष बर्मन, चकरभाठा से बॉबी वर्मा आदि ने भाजपा नेताओं से मुलाकात कर इन समस्याओं के निराकरण के लिए बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय करने का निवेदन किया।