

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी ने बताया कि संगठन के द्वारा स्कूलों में लगातार निरीक्षण कर शिक्षा समस्याओं को उज़ागर कर रहे हैं और छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग भी कर रहे हैं जिससे अंदरूनी गाँवो के छात्रावास में रहने वाले छात्र संगठन के सहयोग भावना से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं।
जिसमे 20 से अधिक विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण किया ।
जिसमे अर्जुन कुमेटी, समसाय पोटाई, रोहित आंचला,
सुनील पोटाई, राजेश नरेटी, सुखराम पोटाई, विजय कोवाची, सोमकृत टाडिया,आकाश तुर्की, तरेन नरेटी, अनिल कोवाची, प्रदीप जाड़े, दयाराम कोमरा, प्रतीक किस्पोटा, संदीप गावड़े, युवराज टोप्पो, सोनू पोटाई, प्रकाश नरेटी, मुकेश आंचला, सुमेश्वर देहरी, मुकेश वडडे, राजान नरेटी, राकेश आंचला, दीपक नरेटी आदि।
इस दौरान आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) की सचिव संगीता दुग्गा,महामंत्री विनोद कुमेटी,गीता दुग्गा, कोयलीबेड़ा इकाई अध्यक्ष भुनेश्वरी नवगो ,राजेश्वरी नवगो लक्ष्मण मण्डावी, दीपिका आदि उपस्थित थे ।
