बीमार बुजुर्ग की सेवा के लिए नियुक्त कर्मचारी घर से नगदी और जेवरात लेकर हुआ चंपत, पुलिस ने मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार, चोर का दावा रास्ते में जेवरात कहीं हो गए गुम

आलोक

बीमार बुजुर्ग की तीमारदारी के लिए रखे युवक की नियत बदल गई और वह चोरी कर फरार हो गया। जिसे तोरवा पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। तोरवा पुराना पावर हाउस चौक के पास रहने वाले प्रणय वर्मा के बुजुर्ग पिता सुरेंद्र वर्मा बीमार है। उनकी देखभाल के लिए उन्हें एक व्यक्ति की आवश्यकता थी। रायपुर के श्री नारायणा नर्सिंग केयर सर्विस के माध्यम से उन्हें चंदिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश के रहने वाले शैलेंद्र सिंह को उपलब्ध कराया गया। 17,000 रु मासिक वेतन पर शैलेंद्र सिंह बुजुर्ग की सेवा करने के लिए रखा गया, लेकिन एक दिन काम करने के बाद ही शैलेंद्र सिंह की नियत खराब हो गई और वो घर की अलमारी में रखे सोने के जेवर और नगद रकम लेकर वह फरार हो गया। 12 नवंबर की रात प्रणय वर्मा के घर से चोरी कर शैलेंद्र सिंह अपने गांव देवरा भाग गया, जिसकी रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज की गई थी। चोर की पतासाजी करते हुए पुलिस आरोपी शैलेंद्र सिंह के गांव पहुंच गई जहां से उसे पकड़ लिया गया ।

शैलेंद्र सिंह के पास से पुलिस को नगद ₹10,000 बरामद हुआ है। चोर का दावा है कि जब वह चोरी कर ट्रेन से भाग रहा था तो उसने सोने के जेवरात अपनी हाफ पेंट की जेब में रखा था जो कहीं गिर कर गुम हो गया है। बड़े भरोसे के साथ जिसे बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखा गया था उसने जिस तरह से छल किया उसके बाद उसकी बात पर शायद ही कोई भरोसा करेगा। लेकिन अगर वह सच कह रहा है तो नियति ने उसके साथ भी न्याय किया है। जिस जेवरात को चोरी कर वह अपराधी बन गया, अंततः वह उसके भी हाथ नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!