कोनी थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी में जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आईटीआई कॉलोनी शिव मंदिर के पास कुछ लोग ताश से जुआ खेल रहे हैं। तुरंत देर रात करीब 1:30 बजे पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिनके हाथ जुआ खेलते सत्यनारायण नेताम, स्वराज सोनवानी, राहुल तिवारी ,जितेंद्र सिंह, विपिन सिंह, आशु सारथी, गोविंद अग्रवाल, धनराज यादव लगे। उनके पास से 5500 बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।