दोस्त के खिलाफ दी थी गवाही, इसलिए रंजिशवश नाबालिक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

आकाश दत्त मिश्रा

हरेली की रात चांटीडीह में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, मृतक का मित्र बताया जा रहा है। आरोपी जिस युवक के साथ रहता था उसके खिलाफ मृतक ने गवाही दी थी, इसीलिए आरोपी उससे रंजिश रखता था। चांटीडीह में रहने वाला राकेश यादव दसवीं कक्षा का छात्र था। वह अपने पिता अजय यादव की सब्जी बेचने के व्यापार में मदद करता था। इस बीच वह गलत संगत में रहने लगा, नशे में उसका साथी अमित कबाड़ बिनकर जीवन गुजारता था। वह अपने एक दोस्त के साथ रहता था। कुछ समय पहले राकेश ने किसी मामले में उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस में गवाही दी थी, जिसके कारण उसके दोस्त को जेल जाना पड़ा था। इसी वजह से वह राकेश से रंजिश रखता था।


हरेली की रात नशे के बाद राकेश और अमित में विवाद हुआ, जिसके बाद अमित ने अपने पास मौजूद चाकू निकालकर राकेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला करने के बाद अमित भाग गया। बाद में राकेश की मौत हो गई । रात में ही सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुमराह करने आरोपी अमित पहले खुद को नाबालिग बताता रहा, लेकिन फिर जांच में वह बालिग निकला। पता चला कि राकेश यादव अपने घर का इकलौता बेटा था लेकिन गलत संगत में पड़कर उसने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। इसी संगत का खामियाजा उसे अंततः उठाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!