
दर्री थाना क्षेत्र के जवाहर गेट के पास शादी-पार्टी के लिए बने भवन सिद्धि वाटिका के बगल से गुजरने वाले नाले में बड़ी संख्या में मुर्गियों को फेंका गया है. यह सभी मुर्गियां ब्रायलर है और मृत हालत में है. इन मुर्गियों को किसने और क्यों फेंका यह साफ़ नहीं है. बावजूद आशंका जताई जा रही है की शादी-पार्टी में इस्तेमाल नहीं होने पर इन्हे फेंक दिया गया होगा. हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की इन्हे कल ही यहां फेंका गया होगा. इन मुर्गियों की संख्या सौ से भी ज्यादा है. दूसरी तरफ यह भी आशंका है जताई जा रही है हो न हो किसी तरह की बीमारी की वजह से भी इन मुर्गियों को फेंका गया हो
