
आलोक

मस्तूरी शराब भट्टी के आगे कुछ दूर नहर किनारे रविवार सोमवार की दरमियानी रात एक अज्ञात व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली। उसके पेट एवं गला के साथ सर में चोट के निशान थे। पहली नजर में जान पड़ रहा है कि उसकी हत्या हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद मृतक की पहचान मोपका सरकंडा निवासी 30 वर्षीय अनीश सिंह के रूप में की है।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोपका निवासी अनीश सिंह ठाकुर रविवार की सुबह अपने परिजनों को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। सुबह उसकी मौत की खबर आई।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिले। मृतक के साथ अंतिम बार देखे गए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि अनीश , कर्बला निवासी शिबू खान और अरमान नाम के युवकों के साथ जमीन का काम करता था, जिसे लेकर उनके बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। शिबू खान और अरमान ने योजना बनाकर अनीश को बुलाया। उसे अपने साथ मस्तूरी लेकर गए ।शराब खरीदकर तीनों ने साथ में शराब पी और फिर शिबू खान और अरमान ने निर्ममता से उसका गला काट दिया, फिर आंखें भी निकाल ली।
