लालपुर क्षेत्र थानां गौरेला में दुकानदार से पुलिस बनकर लूटपाट करने वाला वाले ईरानी गिरोह के दो सदस्य चढ़े जीपीएम पुलिस के हत्थे।

👉लालपुर क्षेत्र थानां गौरेला में दुकानदार से पुलिस बनकर लूटपाट करने वाला वाले ईरानी गिरोह के दो सदस्य चढ़े जीपीएम पुलिस के हत्थे।

👉आरोपियों से लूट की रकम 6000 एवं मोटरसाइकिल जप्त

👉थाना गौरेला अपराध क्रमांक 303/22 धारा 392 आईपीसी

👉आरोपी गुलाम अली पिता संजय अली उम्र 22 वर्ष निवासी बालाघाट एवं आबिद अली पिता फिरोज अली उम्र 28 वर्ष निवासी उमरिया मध्यप्रदेश

दिनांक 17.07.22को प्रार्थी प्रदीप कुमार पिता अनादि राठौर निवासी लखनवाहि का लालपुर स्टेशन रोड में गल्ला दुकान चलाता है जो अपनी दुकान बंद कर शाम को बस स्टैंड तरफ जा रहा था।
जिसे दो व्यक्ति रोककर अपने आप को पुलिस बताकर प्रार्थी पकड़कर 6000 रुपये लूट लिए और अपने अपाचे मोटरसीयकल से भाग रहे थे, जिसके बाद प्रार्थी ने हल्ला कर लोगो को इकठ्ठा कर आरोपियों का पीछा कर उन्हे रोका और डायल 112 को बुलाया , डायल 112 की टीम मौके पर पहुची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची। जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गौरेला अपराध क्रमांक 303/22 धारा 392 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया। थाने में आरोपियों से पूछताछ किया गया, जिस पर दोनो ने जुर्म स्वीकार किया और लूटे हुए 6000 रुपये को बरामद कराने पर जप्त किया गया ।
आरोपी गुलाम अली पिता संजय अली उम्र 22 वर्ष निवासी बालाघाट एवं आबिद अली पिता फिरोज अली उम्र 28 वर्ष निवासी उमरिया मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!