

बिलासपुर- सोमवार को रतनपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है इस मामले में भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट उतार दिया भतीजे ने अपनी चाची को सब्बल मारकर हत्या कर दी तो वही मृतिका का नाम सुरेखा बताया जा रहा है सुरेखा के द्वारा रतनपुर थाने में भतीजे के खिलाफ कर चुकी थी शिकायत. इसके बाद से ही लगातार मृतिका को जान का खतरा बताया जा रहा था लेकिन पुलिस की लापरवाही ने महिला की जान ले ली वहीं मृतिका विधवा बताई जा रही है जिसके तीन छोटे बच्चे है जबकि हत्या के बाद आरोपी भतीजा हुआ फरार हो गया है तो वहीं रतनपुर पुलिस मौके पर पहुँची और इसकी जांच कर रही है हालांकि अभी हत्या की वजह स्पष्ट नही है पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है तो वही रतनपुर थाना क्षेत्र के हटरी चौक वार्ड नम्बर 12 की घटना है हत्या के बाद रतनपुर में इसकी चर्चा जोरों पर है जबकि फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है

घटना आज शाम 5:30 बजे के आसपास बताई जा रही है मृतक सुरेखा पाटले, स्व.जगदीश पाटले,30 वर्ष करैहापारा वार्ड नंबर 12 हटरीचौक, अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थीं आरोपी उसका भतीजा मुकेश पाटले,पिता मोहित राम पाटले , बाहर से आया और अपने घर से लोहे का सब्बल निकाला और और अपनी चाची के सर पर वार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया रतनपुर पुलिस हत्या की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई, हत्या का कारण अभी अज्ञात है आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या का खुलासा हो पाएगा,

