
शशि मिश्रा

बिलासपुर। शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार देर रात बिलासपुर के नूतन चौक क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा विहार गेट के सामने एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। कार में सवार चार लोग किसी पार्टी के बाद होटल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने आगे चल रहे एक हाईवा को ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे रेत से भरे हाईवा ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठी युवती अंशु को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हिमांशु राठौर की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हिमांशु जांजगीर-चांपा जिले का निवासी था और गुरु घसीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का छात्र बताया जा रहा है।
दुर्घटना में कार सवार दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार सिम्स अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बढ़ते सड़क हादसों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल तेज रफ्तार कार के ओवरटेक करने के दौरान पीछे से आ रहे मुरुम लोड हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की आज मौत हो गई।
हिमांशु राठौर, नीरज द्विवेदी, आनंद चंद्रा और युवती अंशु एक दिन पहले कोरबा से बिलासपुर आए थे और शहर के एक होटल में ठहरे हुए थे। गुरुवार रात करीब 11 बजे सभी पार्टी करने के बाद कार क्रमांक सीजी 12 एयू 0995 से होटल लौट रहे थे। कार नीरज द्विवेदी चला रहा था।
रात करीब 11.30 बजे जब कार नूतन चौक के पास पहुंची, उसी समय नीरज ने मुरुम लोड हाइवा को ओवरटेक करने के लिए कार की रफ्तार बढ़ाई। ओवरटेक के बाद कार का संतुलन बिगड़ने पर चालक ने ब्रेक लगाया, तभी पीछे से आ रहे हाइवा ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठी युवती अंशु को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशु राठौर, नीरज द्विवेदी और आनंद चंद्रा घायल हो गए,
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हाइवा चालक और कार सवारों को भीड़ ने घेर लिया, जिससे नूतन चौक पर कुछ समय के लिए यातायात जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भिजवाया और भीड़ हटाकर ट्रैफिक सुचारु कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
