

आजाद हिंद फौज के माध्यम से देश को आंशिक आजादी दिलाने और उस आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बनने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती देशभर में मनाई गई। बिलासपुर में
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बंगाली भवन तोरवा में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के संरक्षक ए के गांगुली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर सारगर्भित उद्बोधन किया एवं समाज के स्वजाति बंधुओं को नेता जी की जीवनी एक बार फिर से याद कराया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष आरएन नाथ ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर समाज के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया एवं समाज के सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव पल्लव घर सह सचिव रंजीत बोस बिलासपुर अध्यक्ष डॉ अनूप विश्वास महिला अध्यक्ष पूर्ति धर महिला सचिव कल्पना डे , वी एन बसाक , अचिंत कुमार बोस , रविंद्र राय , एके शर्मा , विजय क्षीरसागर , आनंद बोस , अभिजीत विश्वास , परितोष बसाक , सुजल कुमार डे , उमाशंकर , प्रोनोति बारिक, मीता बोस , सुनीता विश्वास, कृष्णावेणी नायडू , शारदा , भाग्यलक्ष्मी , उमा श्याम जीत , अपराजिता नस्कर, श्वेता डे , श्रेया डे , जय , राज सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
