
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर,,,
आदिवासी छात्र युवा संगठन के द्वारा कांकेर जिले के पखांजुर शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय में आदिवासी छात्र युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम वर्ष नवीन प्रवेश विद्यार्थियों को हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों को एडमिशन की प्रक्रिया को समझाया गया,छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु समस्या का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए आदिवासी छात्र युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक प्रकार से सहायता केंद्र बनाया जिसमें बढ़-चढ़कर नवीन प्रवेश छात्रों ने सहायता लिया।
आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी ने बताया कि क्षेत्र के अंदुरुनी गाँवो से आये छात्रों को प्रवेश प्रकिया की जानकारी की अभाव होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,जिसे देखते हुए छात्रों को असुविधा ना हो इसके लिए ASYU के कार्यकर्ता महाविद्यालय कैम्पस में हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों को एडमिशन की प्रक्रिया को समझाया।छोटेबेटिया सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरूटी और लक्ष्मण मण्डावी ने कहा महाविद्यालय में हेल्प डेस्क लगाने का उद्देश्य छात्र छात्राओं को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े इसलिए आदिवासी छात्र युवा संगठन द्वारा हेल्प डेस्क लगाया गया।

इस दौरान संगठन के निम्न कार्यकर्ता उपस्थित थे:- राजेश नुरूटी संगठन अध्यक्ष,सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरूटी,लक्ष्मण मण्डावी,संगठन महामंत्री विनोद कुमेटी, सीमा सलाम,रूकनी जुर्री, नितसा किस्पोट्टा ,अनिता बड़ा, विशाल नुरूटी, सोनूराम पोटाई आदि उपस्थित थे।
