आमानवीय प्रशासनिक आदेशों के विरोध में रनिंग स्टाफ संयुक्त एक्शन कमेटी के द्वारा डीआरएम कार्यालय के सामने किया गया धरना प्रदर्शन

रेल संरक्षा विरुद्ध रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करने वाले अमानवीय प्रशासनिक आदेशों के खिलाफ 5 मई 2022 को रनिंग स्टाफ संयुक्त एक्शन कमेटी द्वारा सैकड़ों लोको पायलट व सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर (गाई) ने रेल्वे स्टेशन क्रू लॉबी से रैली निकाल कर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना दिया।

बिलासपुर मंडल में लोको पायलट संवर्ग के 1451 एवं गार्ड (TM) के 657 पद रिक्त हैं। जो कुल स्वीकृत पदों का 30% है। मालगाड़ी लदान लक्ष्य में प्रतिवर्ष वृद्धि (देश में सर्वाधिक) होती है। जिसमे रनिंग स्टाफ की भूमिका सर्वोपरि रहती है। संचालन कुप्रबंधन एवं प्रशासनिक नाकामी के कारण रनिंग स्टाफ के स्वास्थ्य, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन बुरी तरह दुष्प्रभावित हो रहा है। अत्यधिक कार्य घंटे, विश्राम, अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश में आये दिन प्रतिबंध लगा रहता है।

और अब सुविधाविहीन छोटे स्टेशनों (खोंगसरा, किरोडीमल नगर, लजकुरा) में पोस्टिंग जहां परिवार को रखने की कोई सुविधा नहीं है। मुख्यालय ओवर शूट कर रनिंग रूम से रनिंग रूम 72 घंटे का वर्किंग, लांग हाल (2/3 गाड़ियों को जोड़ना) का काम रनिंग स्टाफ से करने, लाइन बॉक्स हटाकर टूल्स ढोने, पदोन्नतियों पर प्रतिबंध लगाने सेक्शन LR कार्य घण्टे को ड्यूटी न मानने, संरक्षा नियमो विरुद्ध मौखिक आदेशो पर असुरक्षित कार्य करने के नित नए फरमान जारी किए जा रहे है। दुर्भावनापूर्ण मनमाने तरीके से बुक ऑफ चार्जशीट एवं पनिश्मेन्ट दिए जा रहे है जिससे रनिंग स्टाफ में भारी आक्रोश है।

2700 से अधिक रनिंग स्टाफ के संयुक्त हस्ताक्षर का ज्ञापन माननीय रेल महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को पूर्व में दिया जा चुका है। 12 सूत्रीय संरक्षित कार्य प्रणाली सुधार आंदोलन के तहत रैली/धरने के आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री तपन चटर्जी अध्यक्ष / SECRMC ने की। श्रमिक यूनियन, मजदूर संघ, AILRSA एवं AIGC के तमाम नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया व मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निदान करने संयुक्त ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!