आटो चालक से मोबाईल एवं नगदी लूटने वाले आरोपीगण चढे सरकंडा पुलिस के हत्थे,लगातार की जा रही थी आरोपियो की पता तलाश

● रिपोर्ट के महज 48 घंटों के भीतर 01 महिला आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफतार लूटा गया मोबाईल एवं नगदी रकम को किया गया बरामद

आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपी 1 पटेल पिता रामावतार पटेल उम्र 25 वर्ष साजीमंडी चाटीडीह थाना सरकंडा 2. गोलू उर्फ राधे धर्व पिता भगर्व उम्र 30 वर्ष मा0 देवन चाल मरघट के सामने चोटी धाना सरकंडा जला

बिलासपुर 3 एक महिला आरोपी

दिनांक 20.06.2022 को प्राथी विशाल ठाकर निवासी बसोड मोहल्ला श्याम नगर लिंगियाडीह थाना काटो चलाता है जो मोपका चौक से सवारी छोड़कर रात्रि करीब 10:30 बजे अपने ऑटो लेकर अपने पर जा रहा था साथ में दोस्त शिव शंकर भी था जो बसंत बिहार चौक के पास पहुंचा था काली ऊर्फ प्रकाश पटेल पिता रामावतार पटेल उम्र 25 वर्ष मा० सब्जी मंडी चांटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ0ग0 अपने साथी गोलू ऊर्फ राधे पिता उम्र 30 वर्ष सा0 देवन चाल मरघट के सामने चाटोडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर राग, तथा एक महिला जो सवारी के रूप में शनिचरी बाजार चांटीडीह चलने के लिये बोले सब प्रार्थी द्वारा बोला कि शनिचरी 100 रुपये किराया लगेगा, तो यह बोले ठीक है चलो पहुंचा दो बोलकर प्रार्थी के ऑटो में बैठ गये फिर मैं उनको चला गया, अनवरी बाजार पहुंचने के बाद किराया मांगा तो 500/- रूपये का नोट दे रहे थे तो प्राथ बोला कि मेरे पास 500/- रूपये का बिलहर नहीं है कहने पर चखना दुकान की और चिल्हर ढुंगा कहकर प्रार्थी बुला ले गये और लेने की बात को लेकर प्रार्थी को गाली गलौच करने लगे प्रार्थी मना किया तो काली अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी गर्दा गढ़ी गाली देने लगा व जान से मारने की धमकी देते हुये वहीं पास पड़े डण्डा उठाकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे एवं एक मोबाईल ओणों कंपनी का जिसको IMEI NO 860733057039237 -860733057039229 है एवं 1000 रु नगदी रकम को लूट लिये मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिलेकेरीस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सस्कदा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर आय की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में आना प्रभारी सरकदा श्री हरिशचंद्र दाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश में जुट गई जो टीम द्वारा लगातार पता तलाश कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया जो महिला आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाईल एच आरोपी काली उर्फप्रकाश पटेल तथा गोलू उर्फ राधे गये के कब्जे से लूटी गई रकम 500-500 रूपये बरामद किया गयाहै। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!