बिप्लब कुण्डू-,पखांजुर
पखांजुर लगातार pv 23 के धान खरीदी केंद्र की शिकायत पर एक ओर जहां कार्यवाही पर कार्यवाही होती नजर आ रही है वही दूसरी ओर बेखौफ धान खरीदी के संचालक नए कारनामे को दे कर खुल्ला शासन प्रशासन को चुनौती देते नज़र आ रहे है । मामला आज शनिवार का है जहाँ मौके पर निरीक्षण करने पहुँचे नोडल अधिकारी पहुँचे वही धान खरीदी केंद्र में न संचालक उपस्थित है न ही ऑपरेटर वही खुले मौसम में धान को झिल्ली से ढका पाया गया जो शासकीय धान अंकुरित होने की संभावना है, वही धान खरीदी केंद्र के जरूरी दस्तावेज खुले में लावारिस परा हुआ देखा गया, ऐसे गैरजिम्मेदार धान खरीदी केंद्र के संचालक की जानकारी उच्च अधिकारियों तक बताने की काम जो कि उक्त लापरवाही के बात नोडल अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारी को बताया गया
अब सवाल ये है कि एक धान खरीदी केंद्र के संचालन करने वाले शासन प्रशासन की लगातार कार्यवाही के बाद भी बेफिक्री औऱ बेखौफ होना शासन प्रशासन को चुनौती प्रतीत होता दिखाई दे रहा है वही लापरवाही पूर्वक धान फड़ को लावारिश हालात में छोड़ कर कहि और चला गया जहा जरूरत पूर्ण कागजात और धान को छोड़ दिया गया न किसी के डर न किसी बात का परवाह