
-एक सप्ताह के अंदर चार गुम बच्चे सकुशल बरामद कोतवाली पुलिस की कार्यवाही थाना कोतवाली कोरबा मे दो अलग-अलग मामले मे गुम बालक व गुम बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है।थाना कोतवाली एवं चौकी सीएसईबी मे एक नाबालिक बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/20 धारा 363 भादवि तथा थाना कोतवाली मे एक नाबालिक बालक के गुम होने पर अपराध कमांक 84/20 धारा 363 भादवि का दर्ज कर पतासाजी की जा रही थी। गुम बालक बालिकाओ के पतासाजी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा के द्वारा सउनि चौधरी व सउनि मंगतूराम मरकाम तथा हमराह स्टाफ कीअलग-अलग दो टीमे तैयार कर पतासाजी हेतु लगाया गया था, जो पुलिस टीम के द्वारा दोनो ही गुम बालक व बालिका को अलग-अलग सकुशल बरामद कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पिछले एक सप्ताह मे कुल 04 बच्चो को सकुशल बरामद करने मे सफल रही है। आज की कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे सउनि जितेन्द्र यादव, मंगतूराम मरकाम, भागीरथी चौधरी, प्र.आर. प्रवीण लाल, आर. नूतन डहरिया, रतन राठौर की विशेष भूमिका रही है।
