नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरा हिंदू संगठन,सौपा ज्ञापन

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टीवी डिबेट में दिए बयान को लेकर देशभर में जहां मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं सोमवार को भानुप्रतापपुर में सर्व हिंदू संगठन और विहिप बजरंग दल द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में सड़क पर उतरे। बड़ी संख्या में इकठ्ठे होकर उन्होंने समर्थन में रैली निकाली और नारे लगाए।
जिसके बाद थाने पहुँचे और थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर को इश्लामिक स्कॉलर इलयास शफरूद्दीन टीवी डिबेट में हिन्दुओ के आराध्य महादेव पर आपत्ति जनक टिप्पनि कर मजाक उड़ाया है उसके खिलाफ एफआईआर कर सख्त सजा देने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

हिंदू संगठन ने कहा विगत दिनों पूर्व टीवी डिबेट के दौरान कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर उपस्तिथ थे। उसी डिबेट में इलियास सफरूद्दीन के द्वारा हिन्दुओ के आराध्य देव महादेव के विषय मे आपत्तिजनक और अपमानित करते हुवे शिवलिंग को प्राइवेट पार्ट ( गुप्तांग ) बताते हुवे हँसी उड़ाया गया तथा हिन्दुओं के धर्म गुरुओं व हिन्दू समाज को दिग्भर्मित करना बताया । और राक्षसों की तरह अट्टहास करता रहा । अतः हिन्दू समाज इस टिप्पडी पर बहुत अधिक क्रोधित है , ऐसे अधर्मी मलेक्ष्य व्यक्ति को एफआईआर कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाये। जिसके बाद तहसील कार्यालय पहुँचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी बहन नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर निरस्त किया जाए। विगत दिनों पूर्व टीवी डिबेट के दौरान बहन नूपुर शर्मा के द्वारा इश्लामिक पैगम्बर के विषय मे कुरान के हदीस में उल्लेखित बातों का ही उद्धहरण देते हुवे तर्कसंगत अपनी बात कही जो कि इश्लामिक धर्मगुरुओं के द्वारा ही लिखा गया है ।


इस बात को पैगम्बर को मानने वालों ने इश्लाम मजहब के खिलाफ अपमान समझते हुवे भारत देश के विभिन थानों में बहन नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा गया है जो कि सही नहीं है । व जान से मारने की धमकी भी दी गई है । बहन नूपुर शर्मा एवम परिवार को केंद्रीय सुरक्षा तथा उनके खिलाप एफआईआर निरस्त करने करें । इस बात को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार 10 जून को मस्जिद में दोपहर नमाज के बाद मुश्लिमों के द्वारा खतनाक साजिस करते हुवे दंगा भड़काया गया जिसमें पिस्तौल , पेट्रोल बम , पत्थर , डंडा इत्यादि का उपयोग कर हजारों आम आदमी व पुलिसकर्मियों को घायल किया गया ।
ऐसे म्लेक्ष्य अपराधियों के खिलाप कड़ा से कड़ा दंड देकर उनका राशनकार्ड , आधार कार्ड , पीएम आवास , इलेक्सन कार्ड निरस्त कर सभी सरकारी सुविधओं से वंचित किया जाय । और भविष्य में सरकारी सुविधा न मिल सके ऐसा सुनिश्चित किया जाय । मुश्लिमों के द्वारा इस तरह का यह उपद्रव एक प्रयोग है जो फिर से भविष्य में दुबारा खतरनाक प्रयोग कर सकते है जिससे देश मे जान माल व सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुँचा सकते है । ऐसे जिहादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाय ।

इस दौरान चंद्रमौली मिश्रा,अरविंद जैन निखिल सिंह राठौर, हेममप्रकाश शिवहरे,मोहन हरद्ववानी, नरोत्तम सिंह चौहान, भगत शांडिल्य,अंनत गोपाल कोठारी, होरीलाल यदु,गौरव चोपड़ा,नरेश जैन,प्रदीप जैन, शांति भंसाली,अनुज तिवारी,ईस्वर साहू,नरेंद्र शर्मा,ज्वाला जैन,संकेत नशीने, डिगेश खपर्डे, जितेंद्र पांडे,जागेश्वर नरेटी,विशाल आहूजा,विक्की आहूजा,ललीत गांधी,मनीष एस,राकेश रमानी,गोकुल यादव,संजय नायक,रोशन मिश्रा,निशांत ठाकुर, निखिल ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर,अमन तिवारी,राहुल शुक्ला,हरीश सोनी,दिनेश पंडा,जसराज जैन,पवन बोथरा,नरेंद्र सावले, प्रसांत कोमरा,अशोकअशोक बोथरा, लखन सोनी,संतोष पाजपाई,संतोष दुबे,गुलसन मानिकपूरी,द्वारका प्रसाद साहू,राजेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू संगठन के महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!