
*पखांजुर ब्रेकिंग- बिप्लब कुण्डू-

मक्का व्यपारी से धोखाधड़ी का शिकार हुए क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने पखांजुर थाना सामने दो दिन से आंदोलन में डेट रहे मामला अब और बिगड़ गया जब धरने में बैठे भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाया गया अब किसानों ने परलकोट से आनेजाने वाली सभी रास्तों को कर दिया गया बंद,क्षेत्र का माहौल बिगड़ा अब जानकारी अनुसार जिलों से भी किसानों के साथ उनकी मांगों के लिये लड़ने सैकड़ो की संख्या में लोग आने की आशंका जताई जा रही हैं?
धरने आंदोलन पर बैठे किसानों ने धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर रहे है।

