

*बिलासपुर रेंज स्थापना बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन संवाद में प्रस्तुत हुए अधिकारी /कर्मचारियों के समस्याओं को सुनते हुए, 56 पुलिसकर्मियों का किया गया ट्रांसफर दिनांक 10 /6/2022 को पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी बिलासपुर, बिलासपुर रेंज के द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिए *ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम* आयोजित किया गया था। जिसमें बिलासपुर रेंज के सभी जिलों से 100 पुलिस अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर को अवगत कराया था। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर श्री रतन लाल डांगी द्वारा जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया था । इसी कड़ी में 11 /6 /2022 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के द्वारा रेंज स्थापना बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें उमनि /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर , पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीणा उपस्थित रहे तथा रेंज स्तरीय स्थापना बोर्ड के द्वारा 44 ASI, 2 प्रधान आरक्षक 10 आरक्षकों का रेंज स्तरीय स्थानांतरण किया।

