नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही सिविल लाइन्स पुलिस ने गांजा डीलर रंगे हाथ पकड़े गए

कल ही नशीली दवाओं के विरुद्ध कारगर बड़ी कार्यवाही के बाद अब civillines पुलिस ने अवैध गांजा का व्यापार ऑर्डसा से लाकर खपाने वालों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रखी है.

ऑर्डसा से लाते हुए गांजा डीलर रंगे हाथ पकड़े गए

डिजायर कार cg10ar 5431 अवैध गांजा सहित जप्त

शिवरीनारायन,पामगढ, मस्तूरी से पीछा कर रेड करके बरामद किया.

71 kg मादक पदार्थ अवैध गांजा जप्त

पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा लगातार सभी थाना प्रभारिओ को दिए गए है नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश

Adsp city व नगर पुलिस अधीक्षक civillines ने भी मार्गदर्शन दिया था.

आरोपी

  1. आकाश निर्मलकर पिता बहादुर 22 साल शांतिनगर मंगला ठेठाडबरी..
  2. जगतराम धुरी पिता बहोरिक धुरी 32 साल धुरिपारा मंगला

***कई दिनों से मुखबिर के लगातार सम्पर्क में थीं सिविललाइन पुलिस

***बड़े खेप की मुखबिरी की थीं प्रतीक्षा

***बिलासपुर, मुंगेली शहर व देहात क्षेत्रो में खपाने की थीं तैयारी

***घटनास्थल
*इमलीपारा* रोड में कार्यवाही

***एक दिन पूर्व ही सिविललाइन पुलिस ने 300 ampule nitrogesik नशीली दवाओं के प्रकरण में नशीली दवा बिक्री करने वाले एक बड़े आरोपी के विरुद्ध भी ndps act के तहत कारगर कार्यवाही की थीं, व एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था…

**-पूछताछ में आरोपिओ से कार जप्त कि गई है, उसके बारे में पतासाजी करने पर खुलासा हुआ कि इसका कार मालिक चंद्रप्रकाश कौशिक पहले ही गांजा के ही अन्य मामले में जेल में है.उसके जीजा खिलेश्वर भी जेल में है.

***जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा कि डिलीवरी करने के लिए विभिन्न स्थानों में जाना था उसके पहले ही ऑरॉपीओ तक पोलिस पहुंच गई.

***दोनों आरोपिओ से पूछताछ के आधार पर अवैध गांजा की डिलीवरी कराने वाली महिला को भी आरोपी बनाया गया है. जिसकी पतासाजी जारी है.

सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी सिविललाइन्स के साथ
परि. उप अधीक्षक नूपुर उपाध्याय,Si सुमेंद खरे, hc नरेन्द दिक्सेना, आर,सरफराज़ खान,देवेंद दुबे,विकास यादव,मनोज बघेल….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!