पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर ने ‘ऑनलाईन संवाद’ में सुनी 100 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याएं व गुजारिशें एवं जल्द निराकरण का दिया आश्वासन

रेज के जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिजनों की समस्याओं व गुजारिशों का त्वरित निराकरण हो सके, इस उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री रतन लाल डांगी द्वारा रेंज कार्यालय स्तर पर आज दिनांक 10.06.2022 को प्रातः 08.00 बजे से 9.30 बजे तक वर्चुअली ‘ऑनलाईन संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेंज अंतर्गत जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जनरल परेड के उपरांत सीधे ऑनलाईन जुड़कर अपनी निजी व कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याएं व गुजारिशें प्रस्तुत की गई। इस ‘ऑनलाईन संवाद’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला बिलासपुर से 15, जिला रायगढ़ से 21, जिला जांजगीर-चाम्पा से 16, जिला कोरबा से 08, जिला मुंगेली से 11 और जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 19 अधिकारी/कर्मचारी सहित 2री वाहिनी छ.स.बल में सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर भर्ती प्रक्रिया-2021 में कर्तव्यरत रेंज बिलासपुर के कुल 09 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए

जिनकी समस्याएं/गुजारिशें सुनी गई, जिसमें 01 उप निरीक्षक, 59 सहायक उप निरीक्षक, 14 प्रधान आरक्षक एवं 26 आरक्षकों द्वारा अपनी-अपनी गुजारिशें प्रस्तुत की गई। एक सहायक उप निरीक्षक द्वारा गुजारिश की गई कि उसका एकमात्र पुत्र शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग है जिसकी देखभाल उसे करनी पड़ती है। सउनि. के द्वारा पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपना स्थानांतरण किये जाने अनुरोध किया गया। इसी प्रकार एक सहायक उप निरीक्षक के द्वारा गुजारिश प्रस्तुत की गई कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है, दो बच्चे हैं जिनकी देखभाल स्वयं करनी पड़ती है, एक बच्चे का स्वास्थ्य खराब है साथ ही यह भी बताया कि कुछ समय पूर्व उसे हृदयाघात की समस्या हुई है।

अपनी पारिवारिक व स्वास्थ्यगत कारणों से स्थानांतरण किये जाने गुजारिश की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इनकी गुजारिशों को गंभीरतापूर्वक सुना जाकर उनके स्थानांतरण के सबंध में यथाशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। ऑनलाईन संवाद में उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक कारणों से स्थानांतरण करने की गुजारिश प्रस्तुत की गई, जिसे पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना जाकर पुलिस अधीक्षकों को संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों का स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र अविलंब उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया ताकि इनके स्थानांतरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

ऑनलाईन संवाद कार्यक्रम में उमनि./वरि.पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर जिला बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ श्री अभिषेक मीना, पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा श्री भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला मुंॅगेली श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला गौ.पे.म. श्री त्रिलोक बंसल एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला बिलासपुर श्री उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ श्री लखन पटले, अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चाम्पा श्री अनिल सोनी सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!