


प्रकरण के आरोपी को तत्काल लिया गया हिरासत में। आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। **
** नाम आरोपी • साबिर खान पिता मोहम्मद शाहिद उम्र 40 वर्ष निवासी नजरलाल पारा शारदा – मंदिर के पास सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया द्वारा दिनांक 07.06.2022 को थाना
उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.06.2022 के सुबह 10.30 बजे
प्रार्थीया घर पर अपने बिस्तर पर सोई हुई थी उसी समय आरोपी साबिर खान बुरी नियत रखते हुये
पीड़िता के हाथ बाह शरीर को बुरी नियत से पकडकर प्रताडित कर छेडछाड कर रहा था। प्रार्थीया कि
रिपोर्ट पर अपराध अप. क. 416 / 2022 धारा 354 भादवि 08 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर
विवेचना मे लिया गया है। आरोपी आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को मुखबीर सूचना के आधार
पर तत्काल अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 08.06.2022
को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।