

भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्ती के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय को एक ज्ञापन सौंपकर पटेल चौक, बस्ती पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की स्मृति में एक स्मृति द्वार लगाए जाने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि —
1- “पटेल चौक, बस्ती का एक प्रमुख ऐतिहासिक एवं जनभावनाओं से जुड़ा स्थल है, परंतु वर्तमान में यह उपेक्षित अवस्था में है। जनमानस की प्रबल इच्छा है कि इस स्थल पर सरदार पटेल जी की स्मृति में भव्य स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके अद्भुत योगदान से प्रेरणा ले सकें।”
प्रदीप चौधरी ने कहा कहा कि —
2- “स्मृति द्वार का निर्माण न केवल पटेल चौक का गौरव बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और सेवा की भावना को भी सशक्त करेगा।”
उन्होंने जिला पंचायत से आग्रह किया कि इस जनभावनाओं से जुड़े प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि —
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा।
“भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। पटेल चौक पर स्मृति द्वार निर्माण का प्रस्ताव अत्यंत सराहनीय है। इस पर सकारात्मक विचार करते हुए शीघ्र लगवाने का कार्य किया जाएगा।”
ज्ञापन देते समय भाजपा युवा के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, मंडल महामंत्री राजन कन्नौजिया, नगर महामंत्री पल्लव श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

